जिला पेंशनर्स एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संग़ठन जिला सोलन ने मनाया 40वां अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला पेंशनर्स एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संग़ठन जिला सोलन ने मनाया 40वां अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 दिसंबर अर्की:
जिला पेंशनर्स एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संग़ठन जिला सोलन द्वारा शुक्रवार को 40वां अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस बड़े घूमधाम से सामुदायिक भवन अर्की में मनाया गया। जिसमें स्थानीय विधायक संजय अवस्थी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सोलन अध्यक्ष के .डी. शर्मा ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का स्वागत फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गीत संगीत व अन्य कार्यक्रमों द्वारा दी गई।
संगठन के अध्यक्ष के .डी. शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश भर में संगठन के सदस्यों द्वारा मनाया जाता है। इस मौके पर कोई भी पेंशन भोगी अपनी समस्याएं मुख्यातिथि के समक्ष नही रखते है। उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि हम अपना 40वां पेंशन दिवस मना रहे है।
मुख्यातिथि ने सभी पेंशनर को पेंशन दिवस की बधाई दी और कहाकि वह हमेशा सभी के लिये कार्य करने के लिये ततपर है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ओर पेंशनर का सरकार के गठन में अहम भूमिका होती है। और पेंशनर साथी अपने अपने क्षेत्र किसी न किसी संस्था से जुड़ कर सरकार के विकास कार्यों में अपने पुराने अनुभव से आज भी विकास कार्यो में सहयोग करते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |