अर्की:मांजू ग्राम में हुआ पांच दिवसीय ज्योतिष एवम कर्मकांड पर कार्यशाला का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की:मांजू ग्राम में हुआ पांच दिवसीय ज्योतिष एवम कर्मकांड पर कार्यशाला का आयोजन।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 दिसंबर अर्की: हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा अर्की उपमंडल के मांजू में ज्योतिष एवं कर्मकांड पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ । जानकारी देते हुए कमल कांत शास्त्री ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वार्थ और वैदिक कर्मकांड जो अपना रहता है उसका सामंजस्य कैसे हो, आज जो सनातन परंपरा में विविधता दिखाई दे रही है उस विविधता में एकता कैसे आए और किस प्रकार से जितने भी पुरोहित है वह समाज का मार्गदर्शन करें और एक आदर्श स्थापित करें । सनातन परंपरा कैसे रहती है, हमारा समाज अपनी संस्कृति से जुड़े और किस प्रकार से हमारे बच्चों को अपनी संस्कृति का ज्ञान हो इस विषय में हमारे प्रदेश से विद्वान यहां पर इस विषय में समय-समय पर उपस्थित होते रहेंगे व अपने-अपने विषय पर व्याख्यान देंगे । उन्होंने बताया कि इस मौके पर केशवानंद कौशल जो कि सचिव है अकादमी के डॉ नीरज जो कि ज्योतिष के एक विद्वान हैं तथा यहां स्थानीय विद्वान पूर्ण चंद शास्त्री समय-समय पर 5 दिनों तक यह कार्यशाला इसी प्रकार विचार मंथन करेगी तथा सनातन संस्कृति को किस तरह से शुद्ध किया जाए । इस बारे में व्याख्यान करेगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |