गिरीश समरा संभालेंगे एसडीएम चुराह ( तिस्सा ) का पदभार।
😊 Please Share This News 😊
|
गिरीश समरा संभालेंगे एसडीएम चुराह ( तिस्सा ) का पदभार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला 13 जनवरी: जिला पंचायत अधिकारी कुल्लू गिरीश समरा जल्द ही एसडीएम चुराहा का पदभार संभालेंगे। गिरीश समरा चौपाल उपमंडल के थरोच से संबंध रखते हैं, जिनकी आरंभिक पढ़ाई थरोच व चौपाल में हुई। नॉन मेडिकल में बीएससी करने के पश्चात उन्होंने सोशलॉजी में एमए किया तथा एलएलबी की डिग्री हासिल की। वर्ष 2007 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक परीक्षा पास करने के बाद एक लंबे अरसे तक इस पदोन्नति का उन्होंने उन्हें इंतजार रहा। इस बीच उन्होंने इस बीच उन्होंने किन्नौर, मंडी, कुल्लू में बतौर जिला पंचायत अधिकारी कार्य किया, वही पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट थुनाग में भी उन्होंने बतौर प्रिंसिपल अपनी सेवाएं दी। कुल्लू व जिला मंडी में उनके पंचायती राज अधिकारी रहते हुए 5 बार दोनों ज़िलों को राष्ट्रीय व तीन बार राज्य स्तरीय पुरस्कार उनकी संस्थाओं को मिले, वही पंचायती राज संस्थाओं में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए उनके ज़िले को दो बार राज्यस्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
