शालाघाट-कोलका-चम्यावल सड़क मार्ग पक्का नही हुआ तो होगा आंदोलन- उर्मिला ठाकुर।
😊 Please Share This News 😊
|
शालाघाट-कोलका-चम्यावल सड़क मार्ग पक्का नही हुआ तो होगा आंदोलन- उर्मिला ठाकुर।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 जनवरी अर्की: अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल के निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर की अध्यक्षता में अर्की के विधायक संजय अवस्थी से शालाघाट-कोलका-चम्यावल सड़क को पक्का करने बारे में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को बताया कि शालाघाट-कोलका-चम्यावल सड़क मार्ग लगभग 17 किलोमीटर का है एवम इस सड़क मार्ग से 16 से 17 ग्राम के लोग लाभान्वित होते है। तथा इस सड़क मार्ग पर दिन मे दो बार एचआरटीसी की शिमला-चम्यावल-अर्की बस चलती है। एवम इसके अलावा सैकड़ो निजी वाहन इस सड़क मार्ग पर चलते है। उन्होंने बताया कि यह सड़क 2006 में निर्मित हुई थी। तथा सूत्रों के अनुसार यह सड़क नाबार्ड में भी डाली गई है।परन्तु आज तक इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए कोई टेंडर नही निकले गए है। जबकि जनता विभाग से गुहार लगा लगा कर थक गई है। परंतु विभाग के कानों में कोई जूं तक नही रेगीं । प्रतिनिधि मंडल ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से विभाग को सड़क से उठने वाली धूल से लोगो के घरों व फसलों की बुरी दशा के बारे में चेताते हुए कहा कि अगर शीघ्र उनकी सड़की निर्माण समस्या का समाधान नही हुआ तो सभी ग्रामवासी आंदोलन करने को बाधित होंगे और आंदोलन से होने वाली असुविधा का पूर्ण दायित्व विभाग का होगा। प्रतिनिधि मण्डल में सरिता ठाकुर पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कोटली, गोविंद राम बर्मा पूर्व उपप्रधान कोटली, डॉक्टर हेतराम वर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |