नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 108 कर्मी ने करवाई इमरजेंसी में प्रिमेच्योर डिलवरी। अब तक करवा चुके है 30 डिलीवरी। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

108 कर्मी ने करवाई इमरजेंसी में प्रिमेच्योर डिलवरी। अब तक करवा चुके है 30 डिलीवरी।

😊 Please Share This News 😊

108 कर्मी ने करवाई इमरजेंसी में प्रिमेच्योर डिलवरी।
अब तक करवा चुके है 30 डिलीवरी।

कृष्ण रघुवंशी

न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 मार्च अर्की:

अर्की की 108 स्वास्थ्य सेवा के कर्मियों ने एक बार फिर 23 वर्षीय महिला का इमरजेंसी में प्रिमेच्योर प्रसव को कुशलता से करवा कर 31 हफ्ते 2 दिन के बच्चे को जीवन देकर एक कारनामा कर दिखाया। ज्ञात रहे कि इस 108 के कर्मचारी पराग द्वारा 27 प्रसव ऐसे है जोकि घर से अस्पताल लाने के आपातकाल स्तिथि देखते हुए करवाये गए व दो गर्भ में उल्टे बच्चो का एम्बुलेंस में ही प्रसव करवाया गया तथा अब एक प्रिमेच्योर डिलीवरी करवा कर लगभग 30 डिलीवरी यह कर्मचारी 108 एम्बुलेंस में ही करवा चुके है। इस प्रिमेच्योर डिलीवरी के बारे में ईएमटी पराग ने बताया कि 28 फरवरी को 10 बजकर 30मिनट अर्की अस्पताल से आदेश हुए की एक महिला हिमानी निवासी बलेरा को प्रसव पीड़ा लगी है लेकिन गर्भ लगभग पाँच महीने का है। अतः मामला अति गम्भीर देखते हुए महिला को प्रसव हेतु कमला नेहरू हास्पिटल शिमला ले जाना उचित रहेगा। जिस पर 108 एम्बुलेंस पायलेट राजकुमार व ईएमटी पराग महिला को लेकर तुरन्त चल पड़े। अभी वह 11 बजकर 40 मिनट पर बालूगंज पहुचे थे कि महिला को बड़ी जोर से प्रसव पीड़ा के साथ प्रसव के लक्षण दिखने लगे। जिस पर उन्होंने मामले की जटिलता देखते हुए एबुलेंस में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया। काफी जद्दोजहद के बाद महिला का प्रसव सकुशलता से करवा लिया व महिला 31 हफ्ते 2 दिन के लड़के को जन्म दिया। ईएमटी पराग के अनुसार जच्चा बच्चा दोनो सकुशल है व कमलानेहरु अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
108 कर्मी ने करवाई इमरजेंसी में प्रिमेच्योर डिलवरी।
अब तक करवा चुके है 30 डिलीवरी।
बच्चा जच्चा दोनो सकुशल,ले रहे है। के0एन0एच0 शिमला में स्वास्थ्य लाभ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]