प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर रही विफल: अनिल कुमार।
😊 Please Share This News 😊
|
प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर रही विफल: अनिल कुमार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला 16 मार्च, 2022: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। अनिल कुमार ने भाजपा सरकार पर नौकरियों में भाई भतिजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए और साथ ही इस सरकार को आमजन विरोधी करार दिया।
अनिल कुमार ने कहा कि यह सरकार सर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूवी हुई है पहले तो मुख्यमंत्री कोरोना पर घड़याली आंसू बहाते रहे कि मैं काम करना चाहता था, लेकिन जब काम करने की बारी आई तो उन्होनें प्रदेश को कर्जे में डुबोने का काम किया है। अभी हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में बजट को पेश किया जिसमें सरकार साढ़े पांच हजार करोड़ की घोषनाएं करती है लेकिन यह नही कहा गया कि बजट कहां से आएगा यह बजट भी इनके घोषणा की तरह ही झुठा है।
युवा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अभी हाल ही में पुरानी पैंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन होता है जिसे ये सरकार दबाने के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली को भी हाथ में लेने से पिछे नही हटी,बात करूणामूल आधार पर नौकरी की मांग करने वालो की करें तो आज 230 से अधिक दिनों का समय गुजर गया लेकिन सरकार ने करूणामूल संघ से कोई बात तक नही की। उन्हांेने कहा कि आज युवा व कर्मचारी वर्ग इस सरकार की दमनकारी नीतियांे से त्रस्त है और आमजन मंहगाई की मार झेल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 14 मार्च को शांतिपूर्ण विधानसभा घेराव में सरकार के इशारों पर जो लाठीचार्ज किया गया उस में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के कपड़े फाड़ दिये और उनकी टांग भी तोड़ दी गई इतना ही नहीं कि युवा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बल का प्रयोग किया गया और झुठे मुकदमें 30 से अधिक कार्यकर्ताओं पर दायर किये गये। उन्हांेने कहा कि प्रदर्शन बालुगंज और सदर थाने के अन्र्तगत था लेकिन मुकदमें ढली व न्यू शिमला के थाने में दायर किये जाते है।
अनिल कुमार ने कहा कि अब युवा कांग्रेस प्रदेश स्तरीय जन-जागरण अभियान चला कर इस सरकार की विदाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार को साफ शब्दों में कहा कि अगर सरकार ने विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के 30 से अधिक पदाधिकारियों के ऊपर दायर किये गये झूठे मुकदमें को वापिस नही लेती है तो युवा कांग्रेस प्रदेशभर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों का हर कार्यक्रम में काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। इस प्रेसवार्ता में मनीष ठाकुर व नवीन नेगी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |