चौपाल:पुलबाहल में सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल:पुलबाहल में सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18/03/22 चौपाल :
चौपाल :-उपमंडल चौपाल के पुलबहाल में बीती रात सीमेंट से लदा एक ट्रक एचपी 69 . 4045 पुलबहाल से मात्र 500 मीटर पहले हादसे का शिकार हो गया, स्थानीय लोगों ने सुबह ट्रक को देखा और मदद के लिए पहुंचे अभी तक यह मालूम नहीं हुआ है कि ट्रक में कितने लोग सवार थे एक व्यक्ति का शव निकाला गया है,बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति ट्रक का चालक है।
पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है उस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग ने न तो उस स्थान को चौड़ा किया है और ना ही वहां पर कोई पैराफिट लगाएं हैं
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, क्षेत्र में दो दिन में य लगातार दूसरा हादसा है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है उधर से डीएसपी चौपाल राजकुमार ने कहा कि पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
