चौपाल – कुम्बड़ा सड़क दो हफ्ते से अवरुद्ध,दर्जन भर गांवों के लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल – कुम्बड़ा सड़क दो हफ्ते से अवरुद्ध,दर्जन भर गांवों के लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 अक्तूबर चौपाल:
चौपाल, देवत- कुम्बड़ा मोटर मार्ग पिछले पंद्रह दिन से अवरुद्ध पड़ा हुआ है। बरसात के कारण सड़क बुरीतरह से क्षतिग्रस्त है जिस वजह से इस मार्ग पर पिछले पंद्रह दिनों से बस की आवाजाही बंद होने के कारण एक दर्जन गांव के बाशिंदों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 23 सितंबर को भारी वर्षा के कारण चौपाल देवत कुम्बड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया था परंतु लोक निर्माण विभाग ने पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी इस मार्ग को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इस मार्ग पर बस सेवा के बंद होने के कारण ग्राम देवत, शंठा, खारु, दुइना, बटेवड़ी, बाहल धार, कोठमल, डकाड़ा, कोट्मल, कुम्बड़ा, आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल, कॉलेज, आईटीआई जाने वाले बच्चों, कर्मचारियों और बीमार लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। देवत पंचायत की पूर्व प्रधान शांता जनदेव, पीडी शर्मा, इन्दर, संतोष, कुलदीप शर्मा, यशपाल बंचाइक कमल, पूर्व प्रधान मोहन लाल तालटा, रमेश जनदेव, नरेश कुमार, नितिन कुमार, गुलाम रसूल, यामीन, शबिरो, इस्लाम, कलीमोदीन, रमेश नेहता, गुलजार मोहमद, ने सरकार से आग्रह किया है कि अति शीघ्र चौपाल देवत मार्ग को बहाल किया।
उधर एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंदर शर्मा ने कहा कि मार्ग बंद होने के कारण बस सेवा बंद की गई है और जंहा तक मार्ग ठीक है बस भेजी जायेगी ताकि लोगों को कम परेशानी हो ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
