बारामुला में आतंकी मुठभेड़ के दौरान हिमाचल का जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार। पकड़े आतंकी से एके 74 राइफल बरामद, शिमला ज़िला के कुपवी के रहने वाले शहीद कुलभूषण 52 राष्ट्रीय राइफल्स में थे तैनात।
😊 Please Share This News 😊
|
बारामुला में आतंकी मुठभेड़ के दौरान हिमाचल का जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार।
पकड़े आतंकी से एके 74 राइफल बरामद,
शिमला ज़िला के कुपवी के रहने वाले शहीद कुलभूषण 52 राष्ट्रीय राइफल्स में थे तैनात।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल:
कश्मीर के बारामुला जिले के सीरी इलाके के वनसीरन तारीपोरा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि गोलीबारी में सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान कुलभूषण मांटा घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने वीरवार को दम तोड़ दिया। शहीद कुलभूषण हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गाँठ गांव के रहने वाले थे। चिनार कोर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना पूरे परिवार के साथ खड़ी है। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक घायल पाकिस्तानी दहशतगर्द उस्मान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान बारामुला निवासी आतंकी निसार अहमद भट को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुलगाम में मारे आतंकी की शिनाख्त नहीं।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में वीरवार की शाम हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। कौसरनाग इलाके के अष्ठान मार्ग पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। उससे हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल मारे गए आतंकी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसके पास से AK74 राइफल, एक मैगजीन, 28 गोलियां तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। शहीद कुलभूषण तीन बहनों का इकलौता भाई था। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को पार्थिव देह उनके पैतृक घर लाई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |