चौपाल के क्रिकेटरमु कुल नेगी के शानदार शतक की बदौलत हरियाणा के खिलाफ भी हिमाचल की स्थिति मजबूत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के क्रिकेटरमु कुल नेगी के शानदार शतक की बदौलत हरियाणा के खिलाफ भी हिमाचल की स्थिति मजबूत।
हिमाचल ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर बनाए 336 रन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
सीके नायडू ट्रॉफी के तहत हिमाचल और हरियाणा के बीच में चार दिवसीय मैच आज बिलासपुर के क्रिकेट स्टेडियम में आरंभ हुआ। हरियाणा की टीम ने टॉस जीता और हिमाचल को बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया।
हिमाचल ने पहले खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए, जिसमें एक बार फिर मुकुल नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए शतक लगाया और अपनी पारी में 140 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुकुल अब तक टूर्नामेंट के दौरान एक तिहरे शतक के साथ तीन शतक जड़ चुके है। मुकुल ने ग्राउंड के चारों ओर शॉट खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, अपूर्व वालिया ने 23 रन बनाए और आर्यव्रत शर्मा ने अर्धशतक लगाया, मृदुल सरोज ने अर्धशतक लगाया और टीम के लिए 58 रन बनाए, दपिंदर राणा ने 33 रन बनाए, आयुष जमवाल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। हरियाणा के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, अनुज ठकराल ने 3 विकेट प्राप्त किए, कृष्ण राणा ,प्रशांत वशिष्ठ, निखिल कश्यप ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। हिमाचल की टीम ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |