चौपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
आज शिमला के चौपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा हिन्दू नव वर्ष मनाया गया। इस दौरान संगठन के लोगों द्वारा हवन कराया गया,और सर्व समाज की रक्षा की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर ईनदर खौग ,रिटू बेस्टा, अमीत शर्मा, चौपाल अध्यक्ष चिन्टू सैन्डरिक ,सगठन के प्रदेश संरक्षक चेतन वर्मा ,राजपूत बेस्टा, पंकज बरागटा,सचिन नाम्टा,द्वारा आहूति दी गई।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश खुरान्टा द्वारा कहा गया कि ,हम आने वाली पीढीयों से निवेदन करते हैं कि हिन्दू नव वर्ष हि मनाया जाए,,हर आदमी का ये दाइत्व बनता है के बच्चों को सनातनी संस्कार दे,और खुरान्टा ने बताया कि हमारा आज हवन करने का अहम मक़सद, गौ रक्षा, और क्षेत्र में आए दिन जो सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और युवाओं को नशे कि दलदल से बचाना इस अनुष्ठान का उदेश्य है,,मुकेश खुरान्टा ने ये भी कहा कि हमारा संगठन हमेशा समाज हित के कार्य करगा,,उसके बाद करणी सैनिकों ने पुरे बाजार में मिठाई बान्टि ,और धुम धाम से नव वर्ष मनाया, ,और प्रदेश संरक्षक चेतन वर्मा ने भी सभी प्रदेश वासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दि है ,,,,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |