कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी के शहीद होने पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी के शहीद होने पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी जी के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रमोद 2017 में “9 पेरा रेजीमेंट” में भर्ती हुए थे और गत दो सालों से भारत की सुरक्षा करने वाली “स्पेशल फोर्स” (SF) में सेवाएं दे रहे थे। स्पेशल फोर्स में प्रमोद नेगी को “रेड कैप” से भी सम्मानित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत के इस सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत वीरात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |