चंबा के संधि में पानी के लिए त्राहीमाम।
😊 Please Share This News 😊
|
संधि में पानी के लिए त्राहिमाम।
जावेद मोहमद
चंबा,20 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): कहते हैं जल ही जीवन हैं ,लेकिन बिना जल के जीवन कैसा होगा आप कल्पना कर सकते हैं , चम्बा ज़िला के सबसे दूरदराज क्षेत्र संधि में एक दर्जन से अधिक गाँव में पानी की समस्या ऐसी की आपने सोचा ना होगा यहाँ गाँव में तीन दिन के बाद एक घंटे के लिए पानी आता हैं ,उस पानी से आप या तो नहा लो या पानी पी लो या कपडे धो लो एक दिन में खत्म ,1000 से अधिक की आबादी को पानी की सप्लाई पूरी नहीं होने से इन्हें मजबूरन तीन तीन किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ता हैं , गाँव की महिलाओं का पूरा दिन पानी ढोने के लिए लग जाता हैं ,ऐसे में महिलाओ को अन्य काम करने के लिए परेशांनी झेलनी पड़ती हैं पानी तीन दिन के बाद एक घण्टे के लिए जरूर आता है लेकिन ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं,बच्चों को सुबह
स्कूल जाने के लिए नहाने के लिए पानी भी नसीब नहीं होता अगर पानी से नहाते हैं तो पीने के लिए पानी नहीं मिलता ,कई बार उक्त गाँव के लोगों ने विभाग से शिकायत भी की लेकिन कोई असर नहीं हुआ ।ऐसे में सरकार और जनसिंचाई विभाग के दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं । अब सर्दियों का मौसम हैं और ऐसे में पानी की कमी ज्यादा खलने लगी हैं ।
क्या कहती हैं गाँव की महिलाएं।
वहिं दूसरी और गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे गांब एक घंटे के लिए पानी आता है जिससे हमारी पानी की जरूरतें पूरी नहीं होती इससे हमे पूरा दिन पानी ढोने के लिए लगाना पड़ता हैं ,जिससे हमें अपने लिए और मलमावेशियों के लिए पानी ढो कर गुजारा करना पड़ रहा हैं ।कई वार विभाग को शिकायत भी की लेकिन कोई असर नहीं हुआ ।
क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता हेमन्त पूरी चम्बा
वहीँ दुसरी और चम्बा के अधिशासी अभियंता हेमन्त पूरी का कहना हैं कि संधि में कुछ गाँव में पानी की समस्या हैं इसके लिए हमने एस्टीमेट तैयात करके उच्चाधिकारियों को भेज दिया हैं जैसे वहां से अप्रूबल मिलती हैं आगे की कार्यावाही की जाएगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |