तीसा में सामुदायिक योजना के तहत जागरूकता शिविर आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
तीसा में सामुदायिक योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन।
जावेद मोहम्मद
चंबा 15 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल*पुलिस थाना तीसा के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय तीसा व बोंदेडी स्कूल में सामुदायिक योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पुलिस कर्मियों ने छात्रों को सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों व इसके नुकसान,अवैध दवाइयों के दुष्प्रभाव, एफआइआर दर्ज करवाने के बारे एल्को सेंसर का प्रयोग कैसे किया जाता है। डोकलर रडार से वाहन की गति का पता लगाना, कारावास में कैदियों को कैसे रखा जाता है। थाना प्रभारी तीसा नारूप सिंह गुलेरिया ने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूरी बनाए रखनी चाहिए। स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति भी जागरूक किया। गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, बिना लाइसेंस चेक किए ड्राइवर न रखे, गाड़ी धीरे चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, अगर कोई आवश्यक फोन करना या सुनना हो तो वाहन साइड में लगा कर मोबाइल का प्रयोग करे। उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि आपके आसपास कोई नशे का अवैध कारोबार कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस द्वारा सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है।क्योंकि आज की युवा पीढ़ी देश का भाविष्य है अगर यह पीढ़ी एक अच्छे नागरिक होने का उदाहरण पेश करेंगे और नियमों का पालन सही ढंग से करेंगे तो पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था लागू करने में कोई मुश्किल नहीं होगी जिससे कि एक अपराधमुक्त समाज की परिकल्पना की जा सके I
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |