पुखरी में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स।
😊 Please Share This News 😊
|
पुखरी में बनेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स।
जावेद मोहम्मद
चंबा,16 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल*
विधानसभा क्षेत्र की पुखरी पंचायत में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। यह बात आज विधानसभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल संघ हंसराज ने राजकीय सीसे स्कूल पुखरी के प्रांगण में वॉलीबॉल संघ चंबा के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही।
हंसराज ने कहा कि इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स के निर्माण के लिए सभी विभागीय औपचारिकताएं संपूर्ण की जा चुकी हैं और जल्द ही कंपलेक्स का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया खेलो कार्यक्रम के तहत निर्मित होने वाले इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स के तहत लोअर् चुराह की 14 से अधिक पंचायतों के युवाओं को विभिन्न खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसमें एथलेटिक्स गतिविधियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में से एक टीम को भी चयनित किया जाएगा जो उना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। हंसराज ने कहा कि चुराह के उभरते खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल। उन्होंने कहा कि खेल खेलकूद गतिविधियां एक ऐसा माध्यम है जिससे युवा वर्ग को नशे के दलदल से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान सूचना क्रांति के इस परिवेश में इंटरनेट व सोशल मीडिया के प्रयोग के अतिरिक्त खेलकूद जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों में समय निकालकर हिस्सा लेना चाहिए ताकि मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सके।विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का विषय है कि इस क्षेत्र के कई उभरते प्रतिभावान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चुराह व प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भाग लेने वाली चंबा की टीम को हरसंभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को स्थानीय पंचायत एवं आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर तारा चंद ठाकुर मंडल अध्यक्ष चुराह, गोपाल ठाकुर स्थानीय पंचायत प्रधान, रविंद्र कुमार महामंत्री युवा मोर्चा, मनोज ठाकुर व एम गुप्ता समेत विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |