आज़ादी के सात दशकों बाद भी नही मिल पाई सड़क सुविधा।
😊 Please Share This News 😊
|
आजादी के बाद भी नही मिल पाई सड़क सुविधा।
जावेद मोहम्मद
चंबा 17 दिसंबर *न्यूज़ टुडे हिमाचल* जिला चंबा के चुराह क्षेत्र की खजुआ पंचायत आज भी सड़क की राह देख रही है। आजादी के 70 वर्ष बाद भी यहां के लोगों को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। ऐसे में यहां के लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। बच्चों व बुजुर्गो को इससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कत तब पेश आती है जब यहां पर कोई बीमार हो जाए। ऐसे में मरीज या गर्भवती को पालकी या पीठ पर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। मजबूरन लोगों को छः किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है।
खजुआ पंचायत के खजुआ,बाड़ा,शालान,टोन, कुंडोडी प्रथम, व द्वितीय, बिहाली खिल,मुंडला, माखुआ,जिन्जोग समेत दर्जन गांवों में करीब 700 लोग रहते हैं, लेकिन सड़क न होने से ये गांव काफी पिछड़ते जा रहा है। ग्रामीण बाड़ा से बिहाली पावर हाउस तक सड़क बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी मांग पर गंभीर नहीं हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन को सड़क बनाने के लिए कई बार ज्ञापन और प्रस्ताव भेज चुके हैं। हैरानी की बात है कि आज दिन तक उन प्रस्तावों पर कोई गौर नहीं किया गया।
स्थानीय निवासी राम सिंह, जनता राम, लेख राज , हेमराज, जगदीश, आलम राम, प्रेम राज , तेज सिंह ने बताया कि उपरोक्त सड़क बनने से पंचायत के दर्जन गांवों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि गांव में बीमार होने वाले व्यक्ति को पीठ या पालकी पर उठाकर स्वास्थ्य केंद्र तीसा पहुंचाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में होती है। प्रसव पीड़ा के दौरान जरा सी लापरवाही मां और बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। सड़क बनने से मरीजों को एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल सकता है। उन्होंने सरकार से सड़क बनाने की मांग की है।
सड़क निर्माण के लिए लोग अपनी जमीन भी विभाग के नाम करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री के तीसा दौरे के दौरान भी इस समस्या को उठाया था। खजुआ पंचायत के लिए सड़क का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। बजट की स्वीकृति मिलने पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
प्रधान यूनिस बेगम ग्राम पंचायत खजुआ।
चुराह क्षेत्र की पंचायतों में सड़कों का निर्माण कार्य सरकार प्रमुखता के साथ कर रही है। खजुआ पंचायत में सड़क के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व लोक निर्माण विभाग से बात की जाएगी।
हंसराज, विधासभा उपाध्यक्ष।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |