पेड़ से लटका मिला वन रक्षक का शव।
😊 Please Share This News 😊
|
पेड़ से लटका मिला वन रक्षक का शव।
जावेद मोहम्मद
चंंबा 17 दिसंबर *न्यूज़टूडे हिमाचल* चंबा चौगान के पास रावी व्यू कैफे के साथ पेड़ पर वन कर्मी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। अभी तक उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने पेड़ से लटके शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पहचान रत्न चंद पुत्रबांटो निवासी गांव औरा डाकघर ककीरा के रूप में हुई है वह वर्तमान में घटासनी बीट में तैनात था।
जानकारी के अनुसार रविवार को वह किसी कार्य से चंबा आया हुआ था। रात को वह सैनिक रेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।
सोमवार शाम के समय अचानक उसका शव कैफे के पास पेड़ पर लटका मिला। इससे शहर में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही एसएचओ प्रशांत ठाकुर ने पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। मगर किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि कैफे के पास पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |