कोहाल में बनेगा मुख्यमंत्री लोकभवन:विधानसभा उपाध्यक्ष।
😊 Please Share This News 😊
|
कोहाल में निर्मित होगा मुख्यमंत्री लोक भवन -विधानसभा उपाध्यक्ष
स्कूल प्रबंधन समिति से भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद ।
कोहाल- कुठेड़ संपर्क सड़क की कार्ययोजना जल्द।
जावेद मोहम्मद
चंबा 28 दिसंबर- *न्यूज़ टुडे हिमाचल* विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत कोहाल में मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को एक बहु उपयोगी भवन की सुविधा मिले। विधान सभा उपाध्यक्ष ने यह जानकारी आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहाल के वार्षिक समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान दी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि स्कूलों में रिक्त पदों को स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से भी भरा जाएगा ताकि शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता रहे और विद्यार्थियों को पूरे सत्र के दौरान सभी विषयों की शिक्षा मिले। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस दिशा में कई कदम उठा रही है। सरकार द्वारा कर्मचारी चयन आयोग के जरिए भी शिक्षकों के पदों को भरा गया है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को हाल के अतिरिक्त कमरों के निर्माण की गति को तेज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण के लिए 5 लाख की धनराशि मुहैया करने की भी बात कही।
हंसराज ने भरोसा देते हुए कहा कि गढ़ में नया प्राथमिक स्कूल खोला जाएगा ताकि उस क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा अपने घर द्वार पर ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक बदलाव में सबसे अहम भूमिका निभाती है। लोग सड़कों के महत्व को समझें और अपनी निजी भूमि सड़कों के निर्माण के लिए गिफ्ट डीड के तौर पर लोक निर्माण विभाग के नाम करवाएं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि कैला- डुगली सड़क मार्ग के उन्नयन पर 3 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि कैंथली से सपरोट तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल चुकी है और जल्द इस सड़क के निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।
हंसराज इस मौके पर जहां युवा वर्ग का नशे से दूर रहने का आह्वान किया वहीं उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे जैविक खेती की ओर अपना रुझान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन और पर्यटन ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित होने का मतलब मात्र नौकरी ही नहीं होना चाहिए। शिक्षित व्यक्ति और बेहतर तरीके से कृषि , बागवानी और पशुपालन जैसे क्षेत्रों के साथ जुड़कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहाल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद, भाजपा जिला महामंत्री करमचंद, जिला परिषद सदस्य ज्ञान चौहान के अलावा प्रधानाचार्य रमेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी और स्थानीय पंचायत के उपप्रधान युगल किशोर भी मौजूद रहे।
————-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |