नेरवा मैं पुलिस व स्कूली बच्चों ने उखड़ी भांग।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा मैं पुलिस व स्कूली बच्चों ने उखड़ी भांग।
सुरेश रंजेन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 जुलाई नेरवा:
नेरवा के केदी में नशा मुक्त अभियान के तहत कैदी गांव में स्कूल परिसर के सामने सरकारी भूमि पर लगी भांग उखाड़ी गई। थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर हेड कांस्टेबल अंकुश राणा कॉन्स्टेबल अर्जुन कॉन्स्टेबल पवन कॉन्स्टेबल यशपाल व होमगार्ड रोहित तथा स्कूल के बचों ने भांग के हजारों पौधे उखाड़ कर नष्ट किए।
प्रभारी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंनेे कहा कि जब तक मैं नेरवा में थाना प्रभारी रहूंगा नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाऊंगा तथा नेरवा में नशा करने वाले को नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |