खुशनगरी के गुडेश गांव में एक मकान गिरा,दहशत में परिवार।
😊 Please Share This News 😊
|
खुशनगरी के गुडेश गांव में एक मकान गिरा,दहशत में परिवार।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 अगस्त चुराह: ग्राम पंचायत खुशनगरी के गुडेश गांव में एक मकान गिर गया है। गनीमत ये रही कि परिवार का कोई भी सदस्य हादसे के समय घर में मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रशासन की ओर से पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेज दिया है। जबकि पंचायत उपप्रधान की रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित परिवार को दो लाख का नुकसान बताया जा रहा है। घर गिरने के बाद पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। पंचायत उपप्रधान जावेद मोहम्मद ने बताया कि योग राज पुत्र बलदेव गांव गुडेश का पूरा परिवार शुक्रवार रात को दूसरे कमरे में सो रहे थे तो बीती रात को अचानक जोर से आवाज आई तो उन्होंने उठ कर बाहर देखा तो घर की छत पूरी तरह गिर कर नीचे आ चुकी थी। जिससे घर की छत धराशायी हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि हादसे के समय परिवार के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। अन्यथा जानमाल का नुकसान बढ़ सकता था। प्रभावित परिवार ने घटना की सूचना संबंधित पंचायत उपप्रधान को दी। इसके बाद उपप्रधान ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही घटना से हुए नुकसान के बारे में प्रशासन को भी सूचित किया। प्रशासन की ओर से सबंधित पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद पटवारी ने मौके पर जा कर मोके का जायजा लिया और रिपोट तैयार कर दी है वही नायब तहसीलदार सुधीर सिंह ने बताया कि उपरोक्त गांव में घर टूटने की सूचना मिली है। संबंधित पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को गांव में भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |