45वी उतर भारत शहीद हरीसिंह स्मारक चौपाल उत्सव के लिए चौपाल में समीक्ष बैठक।
😊 Please Share This News 😊
|
45वी उतर भारत शहीद हरीसिंह स्मारक चौपाल उत्सव के लिए चौपाल में समीक्ष बैठक।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 अक्टूबर चौपाल: स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब चौपाल की बैठक अध्यक्ष रजनीश कीमटा की अध्यक्षता में चौपाल में आयोजित हुई जिसमें लेफ्टिनेंट हरी सिंह समारक उतर भारत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (चौपाल उत्सव) आयोजन बारे चर्चा की गई, आगामी 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर को चौपाल उत्सव का आयोजन किया जाना है जिसमें उतर भारत स्तरीय पुरुष व महिला वालीवाल तथा कबड्डी प्रोतियागिता का आयोजन होगा, इसके अलावा 20 अक्टूबर को स्टार कल्चरल नाईट का भी आयोजन होगा, बैठक में उपमंडल के सभी अधिकारीयों ने भाग लिया तथा चौपाल उत्सव की तेयारियों सम्बंधित विस्तृत चर्चा की गई तथा आयोजन सम्बंधित कमेटियों का भी गठन किया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, क्लब के चीफ पैट्रन रोशन कीमटा, ओपी भोटा, हरी नन्द मेहता, डॉ बलबीर जलटा, रविंदर चंदेल, राजेंदर झरटा, प्रदीप मेहता, रमेश चौहान, संजू चौहान, सुरेंदर ठाकुर, प्रताप नेगी, कँवर जिंटा, रमेश चमटा, सीता राम भागटा, प्रेम शर्मा, मनोज नेगी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |