आईपीएच विभाग ने स्कूली बच्चों को समझाया पानी का महत्व।
😊 Please Share This News 😊
|
आईपीएच विभाग ने स्कूली बच्चों को समझाया पानी का महत्व।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा 24 अक्टूबर: उपमंडल चौपाल के आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर में आईपीएच विभाग से आए आए जेई मस्तराम ब्रागटा सकलानी बीआरसी हरी चंद डोगरा द्वारा नेरवा में बच्चों को जल के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया तथा बच्चों को पानी से फैलने वाली बीमारी पानी के स्त्रोतों को सूखने के कारण जैसी विभिन्न जानकारी दी गई आईपीएच विभाग से आए अधिकारियों ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जो पानी आपके नल को में आता है वह पानी पीने योग्य है या नहीं इसके लिए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर पंचायत को पानी की जांच करने की किट दी गई है जिससे यह पता चल जाता है पानी पीने योग्य है या नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि जंहा आपके पानी के स्त्रोत है वहां पर हर इराक के माध्यम से या खुद जाकर स्त्रोतों की सफाई करनी होती है तथा उसमें दवाइयां डालनी होती है यदी आप गंदा पानी पी रहे हैं तो उसे उल्टी दस्त हैजा निमोनिया जैसी बीमारियां हो सकती है पानी सुरक्षित रखने के लिए एक फिल्टर एक्वा गार्ड जैसी विभिन्न उपकरण बने हुए हैं जिन लोगों के घर पर न ये उपकरण नहीं है वह अपने घर में पानी उबालकर किसी साफ बर्तन में रख सकते हैं तथा उसे पी सकते हैं यही एक बीमारी से बचने का आसान तरीका है तथा उन्होंने खुले में शौच पानी के स्त्रोतों के पास गंदे कपड़े धोना या पशुओं को पशु को नह लाना जैसे विभिन्न कारणों से पानी के स्त्रोत सूख जाते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य की केवल राम चौहान ने कहा कि हमें पानी का मोल समझना पड़ेगा उन्होंने उदाहरण के तौर पर बच्चों को कहा कि यदि आपके घर में कोई मेहमान आता है तो आप तुरंत पानी से भरे गिलास उनके सामने रख देते हैं जिससे कि वह लोग मात्र एक या दो सीप पानी पीते बाकी पानी बर्बाद कर देते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए यदि पानी किसी मेहमान या व्यक्ति को देना है तो उसके सामने खाली गिलास पानी से भरा जग रखें ताकि जरूरत के अनुसार ही पानी को इस्तेमाल करें इस तरह हम हर रोज एक मेहमान पर करोड़ों लीटर पानी बर्बाद करते हैं जो कि गलत है।
उसके बाद मस्तराम ब्रागटा ने एसडी पब्लिक स्कूल नेरवा में वार्षिक समारोह में भी शिरकत की जहां पर उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना होगा तथा खेलों की ओर ध्यान देना होगा मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए ₹31000 नगद राशि व ₹100000 की लागत से स्कूल के लिए टॉयलेट निर्माण करने का भी स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया इस उपलक्ष पर उनके साथ किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम वर्मा भी उपस्थित थे


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
