नेरवा के पास बोलेरो कैम्पर ढँकार से टकराई,तीन घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा के पास बोलेरो कैम्पर ढँकार से टकराई,तीन घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 अक्टूबर चौपाल: आज दिवाली की शाम को लगभग 6:15 बजे के आसपास नेरवा से लाल पानी की ओर आ रही एक बोलेरो कैंपर नेवटी के साथ ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने पर ढकार में बज गई, जिसमें कि 3 व्यक्ति सवार थे जिनमें एक रतिराम गांव मनकोली व दो नेपाली मूल के व्यक्ति शामिल है, जिन्हें की काफी चोटें आई है बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहा व्यक्ति गाड़ी का मालिक है, तथा ये तीनो शराब के नशे में धुत बताए जा रहे थे, यह यह भी बताया जा रहा है कि गाड़ी पिछले 3 वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही है, उधर पुलिस के पुलिस के पहुंचने से पहले ही गाड़ी व तीनो व्यक्ति दुर्घटना स्थल से हटा दिए जा चुके थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |