रसोइयों से प्याज गायब, उपभोक्ताओं को रुलाने लगे प्याज़ के बढ़ते दाम।
😊 Please Share This News 😊
|
रसोइयों से प्याज गायब ,अधिकतर लोग बिना प्याज की सब्जी व दाल बनाने को मजबूर।
राज सोनी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 दिसंबर करसोग: प्याज और सब्जियों के दाम बढ़ने से करसोग वासी चिंतित हो गए हैं। प्याज के रेट बढ़ने से करसोग की आम जनता परेशान है । बुधवार को करसोग में प्याज 80 से ₹100 किलो तक बिका तथा अन्य सब्जियों का रेट भी आसमान को छूने लगा है वहीं पर छोटे-छोटे सब्जियों के व्यापारियों ने तो प्याज बेचना ही बंद कर दिया है । मुमेल के सब्जी विक्रेता राजकुमार ने कहा कि वह रोजाना दो ढाई हजार रुपए की सब्जियां खरीदते हैं । वह प्रचून में बेचते हैं । लेकिन प्याज का रेट ज्यादा होने के कारण 50 किलो प्याज का कटा खरीदने के लिए ₹4000 चाहिए जो कि नहीं हो पा रहे हैं । और वह दुकान में प्याज नहीं बेच पा रहे हैं। बताते चलें कि करसोग के अधिकतर लोग मेहनत मजदूरी करके परिवार को पालते हैं। लेकिन अब बढते रेट के कारण प्याज नहीं खरीद पा रहे हैं । जो कि गरीबों के लिए चिंता का विषय बन गया है । वहीं सब्जियों के थोक विक्रेताओं का कहना है कि करसोग में आए दिन 40 से 50 कट्टे प्याज के खरीदे जाते थे लेकिन महंगाई के चलते अब दिन में सब्जी विक्रेता चार या पांच कट्टे प्याज की खरीद रहे हैं । वहीं पर कुछ लोगों ने तो अब खुद ही प्याज लगाना शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में उन्हें प्याज से वंचित ना रह ना पड़े । आम जनता का कहना है कि सरकार इस महंगाई की समस्या में कोई जल्द से जल्द हल निकालें ताकि आम जनता को इस परेशानी से न जूझना पड़े।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |