नेरवा: नाले में पड़ा मिला अज्ञात शव,
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा: नाले में पड़ा मिला अज्ञात शव।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 फ़रवरी नेरवा:
चौपाल उपमंडल के नेरूवा से लगभग 15 कि०मी० दुर मशराह व भारनु के बीच एक व्यक्ति की लाश नाले मे पानी के बीच गिरी पड़ी मिली है, जो नेपाली मूल के व्यक्ति की लग रही है । जिस बारे थाना नेरूवा को टैलीफोन द्वारा सुचना दी गई है । थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो चूके है, फ़िलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/newsportaldesign.jpg)