भेड़ बकरी चराने गए युवक की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
भेड़ बकरी चराने गए युवक की मौत।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 अप्रैल सैंज: जिला कुल्लू की सैंज घाटी की गाडापारली पंचायत के शाक्टी गांव के एक युवक की मौत हो गई है। युवक पविन्दर कुमार सपुत्र शेर सिंह जो भेड़ चराने गया था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। ऐसे में रविवार शाम को हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने रातभर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार सुबह गांववासी फिर ढूंढने गए तो एक सूखे पेड़ के नीचे दबा हुआ मिला। पंचायत प्रधान भाग चंद ने मामले की पुष्टि की है। एसडीम बंजार मनीराम भारद्वाज ने कहा है कि मृतक के परिवार को 30,000 राहत राशि दी गई है।उधर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/newsportaldesign.jpg)