कोटखाई के कोकू नाला पुल से लुढ़की कार मां बेटे की घटनास्थल पर ही मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
कोटखाई के कोकू नाला पुल से लुढ़की कार मां बेटे की घटनास्थल पर ही मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 जून: कोटखाई से लगभग 3 किलोमीटर दूर कोकुनाला नामक स्थान पर एक ऑल्टो कार के अनियंत्रित होने से गहरी खाई में जा गिरी, कार के अंदर बैठे मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की चपेट में आने से एक पैदल रहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार सोमवार शाम साढ़े 7 बजे कोकुनाला पर बने पुल से एक कार न०hp09a3649के अनियंत्रित होकर लगभग 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । यह कार गुम्मा से कोटखाई की ओर जा रही थी। सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत गई।
हादसे के दौरान पुल पर पैदल जा रहा एक व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कोटखाई के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है । सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। गहरी खाई होने के कारण शवों को सड़क तक पहुंचाने में लोगों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान शीला (45) पत्नी स्व. प्रकाश चंद और अभिषेक (23) पुत्र स्व. प्रकाश चंद, गांव टिपरा, तहसील ठियोग के रूप में हुई है। मां-बेटे की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है के शीला देवी पीडब्ल्यूडी विभाग कोटखाई में कार्यरत थी पुलिस ने दोनों शवों को कोटखाई अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि कोटखाई थाना प्रभारी धर्म सिंह ने की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |