नवयुवक मंडल चीन्द के तत्वावधान में चलरही क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, समापन अवसर पर समाजसेवी डॉ अनिल अचटा ने की बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत।
😊 Please Share This News 😊
|
नवयुवक मंडल चीन्द के तत्वावधान में चलरही क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, समापन अवसर पर समाजसेवी डॉ अनिल अचटा ने की बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल, 10 जुलाई:
नवयुवक मंडल चीन्द के युवाओं द्वारा सातवीं क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का समापन का आयोजन किया गया। इस वर्ष इस प्रतिस्पर्धा में 50 टीमों ने भाग लिया। 7 दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अनिल अचटा, स्पेशल गेस्ट रमेश शर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर एमआर दास्टा, देवी राम ठाकुर व डी डी जस्टा ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कमेटी के अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, सचिव अंशु शर्मा ,कोषाध्यक्ष रवि ठाकुर व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। खेली गई प्रतिस्पर्धा में कड़े मुकाबले देखने को मिले ग्रामीण परिवेश के लोगों ने इस प्रतिस्पर्धा को खूब सराहा। मंच संचालन लोकेंद्र ठाकुर कमेंट्री विजय सद्दामटा की काबिले तारीफ रही। फाइनल मुकाबला मालत vs जेबीएम भोलाला के मध्य बहुत ही रोचक घटित हुआ। मालत उपविजेता व भोलाला इस श्रृंखला की विजेता टीम रही। इस पूरी श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज गोलू शर्मा ,बेस्ट बैट्समैन गोलू परसाइक,बेस्ट बॉलर दिनेश चौहान, बेस्ट कैच रमेश ठाकुर चिंद, बेस्ट विकेट कीपर रूबीश, बेस्ट ऑलराउंडर आशु परसाइक व बेस्ट निर्णायक मनोज बरसानटा, भूपेंद्र नेगी रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को पारितोषिक से नवाजा गया और डॉक्टर अनिल अचटा के द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए 21000 रुपए की राशी भेंट की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |