लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने कोविड फंड के लिए दिया 26000 का सहयोग।
😊 Please Share This News 😊
|
लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने कोविड फंड के लिए दिया 26000 का सहयोग।
कृष रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल अर्की :-चिड़िया चोंच भर ले गई,नदी न घटयो नीर ! दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर ! संत कबीर के इस दोहे को वैसे तो आज भी दुनियां में बहुत से संपन्न लोग चरितार्थ कर रहे हैं ! परंतु प्रसन्नता तब होती है जब सीमित आर्थिक साधनों वाले लोग भी इस पुनीत कार्य में अपने सामर्थ्य से बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं ! ऐसा ही एक उदाहरण अर्की के बातल गांव के रहने वाले लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने प्रस्तुत किया है ! दिनेश चंद शर्मा लोकनिर्माण विभाग से बेलदार पद से दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके हैं ! तथा वे अब तक स्थानीय प्रशासन के माध्यम से कुल 26000 रूपये कोविड फंड में जमा करवा चुके हैं ! इसके अतिरिक्त 10000 रू राम मंदिर टृस्ट ,5000 रू अर्की के हनुमान मंदिर टिल्ला तथा 3000 रू आनंदमठ मंदिर अर्की के जीर्णाेंद्धार के लिए दान कर चुके हैं ! दिनेश चंद शर्मा के जीवन की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है ! उनके पिता दिल्ली राष्टृपति भवन में सेवारत थे ! व दिनेश की आंरभिक शिक्षा दिल्ली में हुई ! परंतु नियति में कुछ और ही लिखा था ! जब वे आठवीं कक्षा में थे तो अकस्मात उनके सिर से पिता का साया उठ गया ! जिस कारण उनके परिवार को अपने पैतृक गांव बातल आना पड़ा ! यहां आकर वे पाई पाई को मोहताज हो गए तथा मजबूर होकर उन्हें लोक निर्माण विभाग में बेलदार की नौकरी करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों व धर्मपरायणता को नही छोड़ा एव अपनी सीमित आय से वह हर जगह जो उनसे बन पड़ा प्रशासन व समाज का सहयोग करते रहे जिसके चलते आज पूरे क्षेत्र के लोग दिनेश चंद शर्मा की सराहना कर रहे हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |