अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने लूणा क्यारडू अग्निपीड़ितों का जाना दर्द।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने लूणा क्यारडू अग्निपीड़ितों का जाना दर्द।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल अर्की,12 जनवरी:
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत चिल्लड़ के गांव लूणा क्यारडू में रूप राम के घर हुई आगजनी में हुए नुकसान का जायजा लिया । मीडिया कोडिनेटर हेमन्त वर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कि रूपराम के घर आगजनी कुछ दिन पहले हुई थी जिसमे घर के समान सहित कुछ पैसे जलने सहित लगभग लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। जिसके चलते विधायक संजय अवस्थी ने मौके का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मिले । उन्होंने उपमंडलाधिकारी नालागढ़ को राहत सम्बंधित व्यवस्था करने को कहा और विधायक द्वारा अपनी ऐच्छिक निधि द्वारा 25000 रुपये की सहायता प्रदान की, साथ ही विधायक द्वारा ग्राम पंचायत चमदार के गांव मनलोग खुर्द में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और जनसमस्याओं को सुना । संजय अवस्थी ने गांव मनलोग खुर्द की स्थानीय सड़क क्वाजपुल से मनलोग खुर्द के लिए विधायक निधि द्वारा 100000 देने की घोषणा की और विकास कार्यों को गति देने के लिए मंडल नालागढ़ के अधिकारियों से भी बात की । इस मौके पर ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान कर्म चंद उप प्रधान कमलेश, पूर्व प्रधान गीता राम, देवेंद्र शर्मा, संजीव कौशल,मोहन लाल, जानकी राम, धर्म सिंह, दिनेश, रोशन वर्मा, हेमन्त वर्मा, बलबीर ठाकुर, गोपाल,प्यारे लाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |