लोकमित्र केन्द्रों पर निशुल्क होगा ई – श्रम कार्ड का पंजीकरण:लोक मित्र केंद्र संचालक संघ।
😊 Please Share This News 😊
|
लोकमित्र केन्द्रों पर निशुल्क होगा ई – श्रम कार्ड का पंजीकरण:लोक मित्र केंद्र संचालक संघ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 जनवरी चौपाल: लोक मित्र केंद्र संचालक ब्लॉक चौपाल अध्यक्ष बालम गोगटा उप अध्यक्ष संदीप सचिव रमेश ब्रागटा कोष अध्यक्ष जिया लाल ने कहा कि लोकमित्र केंद्र संचालको को बेवजह बदनाम किया जा रहा है |
उन्होंने कहा कि सच्चाई इससे कोसो दूर है | उन्होंने बताया कि लोकमित्र केंद्र पर लोगो का ई – श्रम कार्ड का पंजीककरण मुफ्त में किया जाता है और अगर कोई कामगार कार्ड बनाना चाहता है तो उसे कार्ड बनाकर उसे लेमिनेशन करके दिया जाता है| संचालक उसकी 50रूपये फ़ीस लेता है जबकि बाहर खुले में साइबर कैफे पर लोगों को लुटा जा रहा है | इसका ठीकरा भी लोकमित्र केंद्र संचालको के सिर पर फोड़ा जाता है।
इस मामले पर सरकार और श्रम मंत्रालय को चाहिए किवह खुले में इस तरह के सरकार दस्तावेज बनाने को बंद करे और अगर लोकमित्र केंद्र में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी तो लोगो को भी बाहर इस तरह के लुटतंत्र से बचाया जा सकता है |
लोक मित्र केंद्र संचालक महासंघ ने इन सभी तरह की भ्रामक खबरों का खंडन किया है , उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरों से लोकमित्र केंद्र संचालको को बदनाम किया जा रहा है |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |