चौपाल के गौरव रांटा ने पहले ही प्रयास में पास की नीट परिक्षा।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के गौरव रांटा ने पहले ही प्रयास में पास की नीट परिक्षा।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 फरवरी चौपाल:
उपमंडल चौपाल की बमटा पंचायत के रूपाड़ी गाँव से सम्बन्ध रखने वाले गौरव रांटा ने पहले ही प्रयास में नीट परिक्षा पास की है और गौरव का प्रशिक्षण के लिए चयन नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है । गौरव ने अपनी दसवीं और जमा दो की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय शिमला से की है ! जमा दो में गौरव ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये थे एवं इसके बाद सीधे नीट की परिक्षा दी,जिसमे वह अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गया है ! गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने पिता भागमल रांटा व माता भागीरथी रांटा को दिया है ! उसका सपना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |