108 व 102 में कार्यरत टेक्नीशयनों का ज्ञान व कौशल बढ़ाएगा शूलिनी विश्वविद्यालय।

😊 Please Share This News 😊
|
108 व 102 में कार्यरत टेक्नीशयनों का ज्ञान व कौशल बढ़ाएगा शूलिनी विश्वविद्यालय।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17/03/22 अर्की:हिमाचल प्रदेश में 108 एवं 102 सेवा का संचालन कर रही संस्था मेडसवान फाउंडेशन ने आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से सोलन स्थित शुलिनी विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते व ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । रोगी को उचित देखभाल प्रदान करने एवं आपातकालीन प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों में आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन को अधिक सक्षम एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य हेतु यह प्रशिक्षण ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। आपातकालीन चिकित्सा तकनीशयन को दिया जाने वाला प्रशिक्षण आपातकालीन प्रबंधन के सभी मोड्यूल के साथ उचित केस प्रलेखन एवं एम्बुलेंस संचालन पर विभिन्न सत्रों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण कायर्क्रम में उपदेशात्मक प्रस्तुतियां, सूचनात्मक सत्र और साथ ही व्यवहारिक प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है।
मेडसवान फांउडेशन के प्रबंधन ने हिमाचल प्रदेश राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं प्रदेश के लोगों के जीवन को बचाने के इस महान मिशन में योगदान देने की व इस नेक पहल में शामिल होने के लिए शुलिनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उनके सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
