अर्की में 147 ग्राम अफीम के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट की धारा 18,29 के तहत मामला दर्ज।
Please Share This News
|
अर्की में 147 ग्राम अफीम के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट की धारा 18,29 के तहत मामला दर्ज।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 अप्रैल अर्की:
दाड़लाघाट पुलिस नशे के खिलाफ एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिह ठाकुर की अगुवाई में नशा सौदागरों पर शिकंजा कसती जा रही है। ज्ञात रहे कि दाड़लाघाट सीमेंट कारखाने के चलते औधोगिक नगरी है ।तथा इस नगरी में बाहरी राज्यो के श्रमिकों का आवागमन बहुतायत है। इस लिए नशे के सौदागरो की नजर यहां लगी रहती है। लेकिन दाड़लाघाट पुलिस कर्मचारी व एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिह ठाकुर की पैनी नजर से वह बच नही पा रहे है। इसी तरह मंगलवार को भी पुलिस ने अपने मुखबीर नेटवर्क के आधार पर अफीम के सौदागरों को पकडने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एएसआई कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ सरकारी निजी वाहन नशे के सौदागरो की खोज में कराडाघाट- मांग की तरफ गश्त पर थे ।इस दौरान जैसे ही वह कस्यालु गांव के नजदीक पहुंचे। उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कार आल्टो HP-11-B-2015 जो कि चंडी से कराड़ा घाट की तरफ आ रही है उसमें कुछ खास संदिग्ध वस्तु है। सूचना मिलते ही उक्त कर को रोक गया। तो कार के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने अपने नाम निर्मल कुमार व मुकेश कुमार निवासी रोड़ी गांव दाड़लाघाट बताया । जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 147 ग्राम अफीम पाई गई । डीएसपी दाड़लाघाट ने बताया कि वह दोनो व्यक्ति अफीम की पुड़िया को फेंकने की फिराक में थे परन्तु पुलिस कर्मचारियों की तुरन्त कार्रवाई के चलते वह फेंक नही पाए। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर N D P S की धारा 18 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ दाड़लाघाट ने कहा कहा कि उनके आलाधिकारियो के दिशा निर्देश पर समय समय पर विभिन्न्न माध्यमो से नशों के व्यापारियों पर नकेल कसी जा रही है। व भविष्य में इसमे और तेजी लाई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |