चौपाल के लिंगज़ार (सराहां) में जेसीबी मशीन दुर्घनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत,दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के लिंगज़ार (सराहां) में जेसीबी मशीन दुर्घनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत,दो घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 अगस्त चौपाल:
बीती रात चौपाल की ग्राम पंचायत सराह के क्यारी ढोकना (लिंगज़ार) सड़क पर एक जेसीबी मशीन दुर्घटना ग्रस्त हो गई है,प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें तीन व्यक्ति सवार बतलाए जा रहे हैं । जेसीबी सड़क से कुछ दुरी निचे नाले में जा गिरी है, जिसमें एक व्यक्ति JCB के नीचे फंस गया है। पुलिस को इसकी सुचना मिलते पर थाना चौपाल से मुख्य आरक्षी राजेश शर्मा व मुख्य आरक्षी मनोज कुमार मोका पर पहुंच कर लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी मंगवाकर मशीन के नीचे फंसे व्यक्ति को निकलवाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
अभी तक की मिली जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है।
मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र लोजी राम गांव कांगड़ बडेरा तहसील हरोली जिला ऊना उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है ,दो अन्य व्यक्ति जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं उनके नाम नितिन चौहान पुत्र विरेन्द्र कुमार गांव तलमेरा तहसील बनगाना जिला ऊना उम्र करीब 25 साल वह रजनीश कुमार पुत्र कुलदीप गांव कांगड़ बडेरा तहसील हरोली जिला ऊना उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है। तीनों व्यक्ति एक ही तहसील के रहने वाले बतलाए जा रहे हैं। मृतक संदीप के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |