कार में सवार दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|
कार में सवार दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो सराहां, 26 फरवरी :
सिरमौर की एसआईयू टीम ने एक स्विफ्ट कार में सवार दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम पच्छाद थाना के अंतर्गत मताहन लिंक रोड पर एक स्विफ्ट कार (HP 16 AA 0668) को तलाशी के लिए रोका गया। कार में दो युवक सवार थे। पुलिस द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 421 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान प्रत्युष शर्मा 22 निवासी गांव बासु पच्छाद जिला सिरमौर व आशुतोष 22 निवासी गांव धरीयार पच्छाद जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
