राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत प्रतियोगिता आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत प्रतियोगिता आयोजित।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला 30 मई 2023:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में आज भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान से जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिक्षा खंड चौपाल के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लिखित रूप से प्रश्नोत्तरी पूछकर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश के अनुसार जिले में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में चौपाल खंड में आयोजित प्रतियोगिता में खंड की कुल 9स्कूलों की टीमो ने भाग लिया जिसमे
प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला बामटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिकनीपुल द्वितीय स्थान पर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जब्बार तृतीय स्थान पर रहे। चयनित विजेताओं को जिला व राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका दिया जाएगा I बैंक प्रबंधन की ओर से विजेता टीमों को प्रमाण पत्र दिए गए और इनाम की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती भीमा दत्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य केवल चौहान एवम नोडल अधिकारी दीप राम और प्रतिभागी टीम के साथ आए हुए अध्यापक वर्ग का धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |