न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
शिमला, भाजपा हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश में तीन दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा 12-13 और 14 जून को होने जा रहा है।
शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को नड्डा जिला कांगड़ा में नूरपुर स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे यह कार्यालय अपने आप में एक भव्य कार्यालय होगा, इसे पहले ऊना जिला में जिला कार्यालय भाजपा द्वारा खोल दिया गया है ।
उद्घाटन के समय वह जिला कांगड़ा में स्थित पालमपुर के जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन नूरपुर में नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे हैं।
रणधीर शर्मा ने बताया कि 13 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर में रहने वाले हैं जहां वह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी लोकसभा क्षेत्र के कुल्लू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है, जैसे कि आपको विदित है कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक एक जनसभा का आयोजन भाजपा द्वाराइस कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है ।
इस दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचालन करेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने दौरे के दौरान कई मंदिरों में शीश झुकाएंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।