पराला सेब मंडी में आढ़तियों ने बंद किया सेब बेचना,एपीएमसी के सेक्रेटरी द्वारा चालान के आदेश के बाद भड़के बागवान व आढ़ती।

😊 Please Share This News 😊
|
पराला सेब मंडी में आढ़तियों ने बंद किया सेब बेचना,एपीएमसी के सेक्रेटरी द्वारा चालान के आदेश के बाद भड़के बागवान व आढ़ती।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
आज से पराला सेब मंडी में आड़तियो ने सेब बेचना बंद कर दिया है। बता दें कि यहां पर एपीएमसी के सेक्रेटरी द्वारा कुछ लोगों का चालान करने को कहा जिस पर किसान वह बागवान भड़क गए हैं, और नारेबाजी करने लगे हैं। सभी आढ़ती मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर की अध्यक्षता में अपनी फड़ छोड़ कर बाहर आ गए हैं। इनका कहना है कि हम माल नहीं बेचेंगे,उनका कहना है कि सरकार की जोर-जबर्दस्ती को सहन नहीं किया जाएगा। कोटखाई के बागवान महेंद्र चौहान का कहना है कि अगर हर पेटी का वजन करना पडा तो तो हमारा नंबर दूसरे तीसरे दिन भी नहीं आएगा,और हमारा सेब सड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पराला मंडी में एसडीएम ठियोग व एसडीपीओ ठियोग भी पहुंच रहे हैं। बागवान और आढ़ती सब बाहर इकट्ठे हो गए है। बागवानों का कहना है कि सरकार जब तक यूनिवर्सल कार्टन लागू नही करती तब तक पुराने तरीके से ही सब बेचने की अनुमति दे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
