राजकीय महाविद्यालय ठियोग में प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा ऐड ऑन कोर्स पूरा करने वाले स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र।

😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय महाविद्यालय ठियोग में प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा ऐड ऑन कोर्स पूरा करने वाले स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो ठियोग:
राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आज EEE प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा ऐड ऑन कोर्स पूरा करने वाले स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ललिता चंदन ने बच्चों को प्रमाण पत्र बांटते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा यह कोर्स अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को फ्री ऑफ कॉस्ट करवाया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलना, रोजगार के लिए तैयार करना और आत्मनिर्भर बनाने संबन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। नोडल ऑफिसर डॉ राकेश शर्मा और प्रशिक्षिका डॉ रजिया सुल्तान ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
