नशे के खिलाफ चौपाल पुलिस की मुहिम तेज,बीते आठ महीनों में चिट्टे के दस मामले पकड़ कर पुलिस ने अपने इरादे किए सप्ष्ट।
😊 Please Share This News 😊
|
नशे के खिलाफ चौपाल पुलिस की मुहिम तेज,बीते आठ महीनों में चिट्टे के दस मामले पकड़ कर पुलिस ने अपने इरादे किए सप्ष्ट।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल:
चौपाल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम रंग दिखाने लगी है।चौपाल और नेरवा पुलिस ने इस साल के आठ माह में ही एनडीपीएस एक्ट के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले पकड़ कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। चौपाल पुलिस ने बीते शुक्रवार को भी दो युवकों को चिट्टे के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एएसआई चौपाल थाना अनिल कुमार, गृह रक्षक किरण और रोहित की टीम चौपाल से नेरवा की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान नेरवा की तरफ से आ रही कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। कार में दो युवक सवार थे और तलाशी लेने पर कार के डैश बोर्ड से एक पुडिया बरामद की गई, जिसकी जांच करने पर इसमें से 1.09 ग्राम चिट्टा ( हेरोइन) पाई गई। कार सवार युवकों में से एक चौपाल के साथ गांव राडत तथा दसरा व्यक्ति गांव मांदल तहसील चौपाल का है।
वही पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एक तीसरे व्यक्ति को भी नामजद किया है।
एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ चौपाल थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इन्हें चौपाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बता दें कि चौपाल शहर चिट्टे से अछूता माना जाता था एवं 2022 में चौपाल थाना के अंतर्गत चिट्टे से संबंधित मात्र तीन मामले सामने आये थे, परंतु शिव कुमार द्वारा चौपाल थाना का कार्यभार संभालने के बाद इस साल के बीते आठ माह में ही चिट्टे के दस मामले पकड़े जा चुके है, जिससे यह तस्दीक होती है कि चौपाल में भी चिट्टा अपने पांव पसारने लगा है और पुलिस नशा तस्करो पर शिकंजा कसने का पक्का इरादा कर चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |