चौपाल के झिकनीपुल में कार लुड़की,एक व्यक्ति की मौत एक अन्य घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के झिकनीपुल में कार लुड़की,एक व्यक्ति की मौत एक अन्य घायल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत एक अल्टो कार नंबर HP08A 5992 झिकनीपुल से एक किलोमीटर की दूर झिकनीपुल से चौपाल जाने वाली सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । जानकारी के अनुसार गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे । जिनमें एक नेपाली मूल का व्यक्ति शामिल हैं । लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है । नेपाली मूल व्यक्ति की मौका पर ही मृत्यु हो चुकी है। दुसरा व्यक्ति जिसका नाम मुकंद राम शर्मा पुत्र स्व० अनन्त राम शर्मा गांव बाहल धार डाकघर देवत तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 62 वर्ष इस दुर्घटना में घायल हुआ है, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया था । नेरूवा सिविल अस्पताल से मुकंद लाल शर्मा को आगामी उपचार के लिए IGMC शिमला रेफर कर दिया है । प्रशासन द्वारा घायल व्यक्ति को फौरी राहत प्रदान की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |