सरकारी स्कूलों में लगेगी अतिरिक्त कक्षाएं,प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सर्कुलर किया जारी।
😊 Please Share This News 😊
|
सरकारी स्कूलों में लगेगी अतिरिक्त कक्षाएं,प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सर्कुलर किया जारी।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में जितने दिन स्कूल बंद रहे, उतने दिन या घंटे तक एक्स्ट्रा कक्षाएं लगानी अनिवार्य होगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। इसे लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सर्कुलर जारी कर सभी डिप्टी डायरेक्टर को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
आदेशों में स्पष्ट कहा गया कि रोजाना एक घंटे एक्स्ट्रा क्लासेज लगाई जाए। यदि बीच में दो-तीन दिन की छुट्टियां आती है तो एक दिन स्कूल खुले रखकर बच्चों को पढ़ाई कराई जाए। इन आदेशों का सख्ती से पालन होना चाहिए।
मानसून में कुछ स्कूल एक महीने रहे थे बंद।
इस बार मानसून की भारी बारिश के कारण कई जगह शिक्षण संस्थान एक महीने से भी ज्यादा समय तक बंद रखे गए हैं। इनमें मंडी, कुल्लू और शिमला जिला के ज्यादातर स्कूल शामिल है। शिमला जिले के ठियोग, रोहड़ू, कोटखाई, कुल्लू के आनी, मंडी व सिरमौर के कई क्षेत्रों में बार-बार स्कूल बंद किए गए है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी सुक्खू चार दिन पहले स्पेशल पैकेज के ऐलान के दौरान बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज लगाने की बात कही थी। अब इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी कर दिए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |