4 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके पीटीए शिक्षको को नियमित करे सरकार।
😊 Please Share This News 😊
|
4 वर्ष का अनुबन्ध सेवाकाल पूर्ण कर चुके अनुबन्ध (पीटीए) शिक्षकों को नियमित करे सरकार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 6 जनवरी ।
बिलासपुर स्थित किसान भवन में हिमाचल प्रदेश अनुबन्ध शिक्षक संघ (पीटीए) की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के विविध क्षेत्रों में सेवारत अनुबन्ध (पीटीए) शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला भंडारी ने 5000 अनुबन्ध (पीटीए) शिक्षकों एवं अनुबन्ध के समकक्ष 1368 पीटीए शिक्षकों के नियमितीकरण के संदर्भ में विविध पहलुओ पर विस्तार से चर्चा की और भावी रणनीति के परिप्रेक्ष्य में उपस्थित शिक्षाविदों के सुझावों एवं तर्कों पर गहन मंथन किया गया। सुप्रीम कोर्ट में किस तरह इस समस्या का निराकरण होगा इस विषय पर प्रदेश यूनियन द्वारा दिल्ली जाकर वरिष्ठ क़ानूनी विशेषज्ञों से उचित राय व् सलाह मशवरे के बाद समाधान के लिए निकले विकल्पों पर चर्चा की गयी । गौरतलब है कि 4 जनवरी 2019 को अनुबन्ध नीति के तहत सेवारत 5000 अनुबन्ध शिक्षक अनुबन्ध की सेवाओं के 4 वर्ष पूर्ण कर चुके है और सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट से यथास्थिति का बहाना बनाकर इस नियमितीकरण को टाल रहे हैं जबकि इस संदर्भ में माननीय ट्रिब्यूनल द्वारा अनुबन्ध (पीटीए) शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए जा चुके हैं। अनुबन्ध अवधि के 4 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हो जाने पर सरकार द्वारा नियमित न करना अनुबन्ध नीति एवं माननीय ट्रिब्यूनल के आदेशों की अवहेलना है जबकि हिमाचल प्रदेश में अनुबन्ध की एक ही नीति है जिसकी समयावधि 3 वर्ष हैं। इस समस्या का किस समाधान किया जाए, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी और उचित रणनीति के तहत आगामी कार्य करने की सहमति एवं निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर व् उपाध्यक्ष व् महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति ठाकुर मधुबाला भंडारी ने सयुक्त बयान में सरकार से करबद्ध अपील की कि 4 वर्ष का अनुबन्ध सेवाकाल पूर्ण कर चुके 5000 अनुबन्ध शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से नियमित किया जाए जबकि प्रदेश में अनुबन्ध की 3 वर्ष की निरन्तर सेवाओं के बाद नियमित करने का प्रावधान है। अनुबन्ध शिक्षक संघ( पीटीए) ने सामूहिक निर्णय लिया कि अपनी नियमितीकरण की मांग को सरकार के समक्ष पुरजोरता से रखने के लिए शीघ्र ही शिमला में राज्यस्तरीय मांग रैली का आयोजन किया जाएगा।
इस राज्यस्तरीय बैठक में अनुबन्ध शिक्षक संघ (पीटीए) की महिला प्रकोष्ठ की राज्यस्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
महिला प्रकोष्ठ में विस्तार कीया गया कार्यकारिणी में मनोनीत पदासीन सदस्यों में ठाकुर मधुबाला भंडारी प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) जिला मंडी, कल्पना राणा उप अध्यक्ष जिला कांगड़ा, नन्दनी चौहान महासचिव जिला शिमला, विनीता ठाकुर सह सचिव जिला सिरमौर, अनिता शर्मा कोषाध्यक्ष जिला शिमला, रीना नेगी समन्वयक जिला किन्नौर, नीलम शर्मा संयोजक जिला बिलासपुर, पुष्पा ठाकुर प्रैस सचिव जिला हमीरपुर व विनया शर्मा को सलाहकार बनाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |