मकान में लगी आग,दो मासूम बच्चे ज़िंदा जले।
😊 Please Share This News 😊
|
चंबा में रिहायशी मकान में लगी आग,दोमासूम ज़िंदा जले।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 9 जनवरी।
चंबा में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बचों ने अपनी जान गवाँई। यहां मकान में आग लगने से दो मासूम जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार चंबा से करीब दस किमी दूर सुंगल पंचायत में बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे अंदर बैठेदो बच्चे जिंदा जल गए। गांववालों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। घटना में मारे गए एक बच्चे की उम्र 9 साल है जो तीसरी कक्षा में पढ़ता था और दूसरे की उम्र 5 साल है। बच्चों के नाम रिशु और दिशु बताए जा रहे हैं।हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/newsportaldesign.jpg)