चम्बा जिला के चुराह में दर्दनाक मौत का तांडव, बेटी के साथ माता- पिता की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चम्बा जिला के चुराह में दर्दनाक मौत का तांडव, बेटी के साथ माता- पिता की मौत।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 मार्च चुराह: चंबा जिला के चुराह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर आयल पंचायत में एक कच्चा मकान ढह जाने से बच्ची व उसके माता-पिता की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र चुराह के अंतर्गत आयल पंचायत के खेरना गांव में रात को एक कच्चा मकान अचानक गिर गया।
मकान के गिरने से अंदर सो रही एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता की दबने से मौत हो गई। मरने वालों की पहचान हाश्म दीन, पत्नी तसलीमा और उनकी 2 साल की बेटी आसिफ़ा शामिल है। गांव वालों ने प्रशासन को मकान गिरने की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना तीसा की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। डीएसपी सलूणी DSP राम करन राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम तीसा से रवाना हो गई है। गांव तक पहुंचने के लिए पैदल रास्ता है और टीम को मौके पर पहुंचने में एक घंटा लग जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
