शांता ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में की नुकड़ सभाएं।
😊 Please Share This News 😊
|
शांता ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में की नुकड़ सभाएं।
जावेद मोहमद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 मई चुराह: चुराह में भाजपा की चुनावी नुकड़ जनसभा का आयोजन पंचायत हियाड व जुगरा के भाखेतर में किया गया।जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा चम्बा संसद शान्ता कुमार ने की इसमें शान्ता कुमार ने कहा कि लोग कांग्रेस की कूट नीतियों से तंग आ गए है जिसके बाद लोग कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा का दामन थाम रहे है इस जनसभा में कई लोगो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन भी थामा। शान्ता कुमार ने ये भी कहा कि ये मेरा चुराह का संसद के तौर पर आखिरी दौरा है क्योंकि में आज के बाद चुनाव लडूंगा नही बल्कि अब लड़ाऊँगा।क्योंकि चुराह के लोगो का मुझ पर बहुत बड़ा कर्ज है में जब भी चुनाव के लिए खड़ा हुआ चुराह के लोगो ने मुझे भारी मतों से जिताया जिसके लिए में आपका सदा ऋणी हु ओर एक बार फिर आग्रह किया कि आप इस बार फिर हमारी उमीदो पर खरा उतरेंगे।इस समय लोगो ने इनका भरपूर सहयोग किया।इस सभा मे लोगो ने भारी संख्या में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं ,वैसे वैसे सियासी पार्टियों के नेता अपने अपने उमीदवार के लिए वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुँच रहे हैं इसी तरह आज आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बरिष्ठ नेता शान्ता कुमार चुराह पहुंचे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथं स्वागत किया और उसके बाद संसद मंच पे पहुंचे। जहाँ उन्होंने जमकर कांग्रेस पे निशाना साधा कहा की हमने विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज के कार्यकाल मे चुराह एक साल में बेहतरीन विकास किया हैं उन्होंने चुराह की जनता से चंबा कांगड़ा के भाजपा प्रत्याशी किशन कपुर के लिए वोट मांगे .उन्होंने कहा की किशन कपूर को लोकसभा पहुंचाने के लिए चुराह का एहम योगदान हैं .
और पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार का कहना है की हम हिमाचल में चार की चार सीटें जीतेगे। जब उन्होंने चुराह का दौरा किया। तो उन को लगा कि लोगों का रुझान भाजपा की तरफ ज्यादा हैं हमने चुराह में काफी विकास किया हैं ,और हम जल्द सिर्किधार सीमेंट प्लांट की भी बात करने जा रहे हैं इसके अलावा चुराह में और विकास किया जाएगा ,इसमें कई कांग्रेस प्रधानों,उपप्रधानो,सदस्यों ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा उन्होंने आश्वासन दिया कि हम इन लोगो का भरपूर सहयोग करेंगे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |