75 वर्षीय वृद्धा की हत्या, मामले में पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी।
😊 Please Share This News 😊
|
75 वर्षीय वृद्धा की हत्या, मामले में पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो।
चिडग़ांव में 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में आरोपियों के चेहरे बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात के कुछ घण्टे बाद तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। तीनों आरोपी 20 से 25 साल के युवक हैं, तीनों हिमाचल के रहने वाले है। पुलिस ने देर रात शिमला के घनाहट्टी में नाका लगाकर इन्हें हिरासत में लिया। पुलिस अब तीनों को कोर्ट में पेश करेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दिन में तीनों युवक लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला के घर घुसे थे। इस दौरान बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर उन्होंने गला दबाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। मृतक महिला का नाम रामपती पत्नी स्व० केदार सिंह है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की धड़पक्कड़ के लिए जाल बिछाया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा, कर अन्य थानों की पुलिस से तालमेल कर सफलता हासिल की।
उधर शिमला के एसपी ओमापति जामवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को बीती रात शिमला-बिलासपुर हाइवे पर घनाहट्टी में नाके के दौरान पकड़ लिया गया है। इन्हें चिडग़ांव ले जाया जा रहा है। इन्हें आज कोर्टज में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 302 व 392 के तहत केस दर्ज किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |