रामपुर के बधाल में बादल फटने से नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध,रिहायशी मकानों व वाहनों को भी नुकसान।
😊 Please Share This News 😊
|
रामपुर के बधाल में बादल फटने से नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध,रिहायशी मकानों व वाहनों को भी नुकसान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 26 अगस्त शिमला: रामपुर के बधाल में बादल फटने से नेशनल हाइवे-5 अवरुद्धहो गया है। किन्नौर और स्पीति के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ से एक होटल व हरीसिंह नामक व्यक्ति के एक रिहायशी मकान समेत कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बधाल खड्ड में पानी बढ़ने से मुख्य मार्ग पर पैदल आवाजाही भी फिलहाल ठप बताई जा रही हैं। यह घटना सुबह करीब 3 बज कर 45 मिंनट पर ये घतित हुई है। वहीं, मशीनरी की कमी से मार्ग बहाल करने का कार्य में दिक्कतें पेश आई।
इस घटना में कितना नुकसान हुआ है अभी आंकलन नही हो पाया है। सूचना है कि बाढ़ की चपेट में आने से वाहन भी बहे है। लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बधाल के जंगल मे बादल फटे है। बाढ़ का मलबा नीचे आकर नेशन हाईवे में काफी बिखर गया है। मलवे के साथ काफी बड़े पेड़ और पत्थर भी आये हैं।
पुलिस चौकी प्रभारी ज्यूरी चंदन नेगी ने बताया कि बादल फटने से नेशनल हाइवे बन्द हो गया है। खतरे को देखते हुए मुख्य मार्ग पर पैदल आवाजाही भी रोक दी गई है। लो,नि, वी, ने मार्ग खोलने के लिए मशीनरी लगा दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
