नेरवा के राणाक यार के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा के राणाक यार के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 अगस्त नेरवा: उपमंडल चौपाल के नेरवा से लगभग 5 किलोमीटर दूर राणाकयार के पास लगभग 4 बजे के आसपास गुमा से नेरवा आ रही महिंद्रा पिकअप एचपी 62 3214 राणा क यार के पास 30 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार दो व्यक्ति में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई मृतक की पहचान मोहर सिंह पुत्र हरिया राम गांव सुनाडी डा o पोडीया उम्र 36 वर्ष शामिल है तथा घायल में इंदर सिंह पुत्र गयारू गांव गुमा उम्र 37 वर्ष शामिल है इसे प्रथम उपचार सिविल अस्पताल नेरवा में दिया गया तथा उसके बाद इसे शिमला रेफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना नेरवा से थाना प्रभारी प्रदीप ठाकुर हेड कांस्टेबल रमेश कुमार पंवार कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार एएसआई मदन भंडारी ने घटनास्थल पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया उधर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा व कानूनगो रोशन जलोटा पटवारी पंकज जस्टा द्वारा मृतक के परिजनों को ₹10000 की फौरी राहत वह घायल को ₹5000 की फौरी राहत प्रदान की । इसकी पुष्टि थाना प्रभारी नेरवा द्वारा की जा रही है घटना का कारण ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
